आगामी नगर निकाय चुनाव 2024, पुलिस टीम द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित होटल, ढाबा,रेस्टोरेंट में चलाया गया चेकिंग अभियान
टिहरी। आगामी नगर निकाय चुनाव 2024 हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.12.2024 की शाम कालीन गस्त एवं चेकिंग के दौरान घनसाली नगर पंचायत एवं चमियाला नगर पंचायत क्षेत्र स्थित होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई ।
चेकिंग के दौरान होटल ढाबा रेस्टोरेंट मालिकों के विरुद्ध कुल 16 पुलिस एक्ट की चालान की कार्रवाई की गई तथा सभी को नगर निकाय चुनाव हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के बारे में जागरूक कर हिदायत दी गई।