सशक्त भू कानून, मूल निवास 1950 और लोकायुक्त की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव मे पर्वतजन फाउंडेशन ने दिया संपूर्ण समर्थन

newsadmin

सशक्त भू कानून, मूल निवास 1950 और लोकायुक्त की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव मे पर्वतजन फाउंडेशन ने दिया संपूर्ण समर्थन

 

मुख्यमंत्री आवास कूच मे पर्वतजन के सैकड़ों सदस्यों ने अपना संपूर्ण समर्थन दिया। पर्वतजन फाउंडेशन के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि आज दिल्ली से चलने वाली सरकारें अपने-अपने भू माफिया को बैठा कर हमारे इस देवतुल्य प्रदेश को लूटने का कार्य कर रही हैं और हमारे नौनिहालों को  शिक्षा एवं रोजगार लेने के लिए स्थाई निवास की मांग की जाती हैं।

अब ये प्रदेश की जनता इन सरकारों से पीड़ित हो कर खुद सड़कों पर आ चुकी हैं हम भाजपा सरकार और डबल इंजन की सरकार के मांग करते हैं कि समय रहते चेत जाए नहीं तो ये जनता आपको नेस्तनाबूत करने मैं भी समय नहीं लगायेगी और पर्वतजन फाउंडेशन हमेशा जनता के हित की मांगों के लिए कार्यरत रहेगा।

ये कार्यकर्ता मुख्य रूप से रहे मौजूद

 सरकार के विरोध पर्वतजन फाउंडेशन के सदस्य राजेंद्र पन्त,सुलोचना ईष्टवाल,सुशीला पटवाल,मंजू रावत,रजनी मिश्रा,कलावती नेगी,दिव्या चोहान,मनोरमा चमोली ,उमा खण्डूरी ,रिन्की कुकरेती ,दीपा रणा,मीना थपलियाल,मंजू बहुगुणा,रचना थपलियाल ,निर्मला भट्ट ,राजेंद्र गुसांई ,सुरेन्द्र चोहान,मनबीर सिहं बिष्ट ,शिब सिह बराटी,शैलेन्द्र गुसांई ,प्रमोद डोभाल ,मोहन गुसांई ,बिनोद कोठीयाल,संजय कुमार ,परवीन कुमार ,राधे श्याम ,श्रुति गुप्ता ,गोविंद अधिकारी ,चिरंजी प्रसाद सेमवाल ,यसोदा रावत ,रंजना उपाध्याय ,रंजना नेगी ,अंजू रावत 
रीना थपलियाल आदि सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी के लम्बित आवेदनों पर जिलाधिकारी ने ली जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी के लम्बित आवेदनों पर जिलाधिकारी ने ली जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक   टिहरी । जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारियों के अभिलेख प्रमाणिकता की पुष्टि में लंबित प्रकरणों को सत्यापन आख्या हेतु संबंधित को भेजने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिये गए। सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र […]

You May Like