थाना कीर्तिनगर ने चलाया जनजागरूकता अभियान, तो थाना मुनि की रेती ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

newsadmin

थाना कीर्तिनगर ने चलाया जनजागरूकता अभियान, तो थाना मुनि की रेती ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

टिहरी। आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एवम क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चौकी, तहसील कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, अध्यापक गण व अन्य स्टाफ को थाना कीर्तिनगर पुलिस की उप निरीक्षक सुषमा रावत तथा अपर उपनिरीक्षक शशिकांत द्वारा महिला संबंधी अपराधों, साइबर धोखाधड़ी के अपराध तथा नशीले पदार्थो के प्रयोग व उनके क्रय विक्रय संबंधी अपराधो के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।

साथ ही इंटरनेट के प्रयोग व नशे के दुष्प्रभावों और इनसे बचने के उपाय बताए गए , नए अपराधिक कानूनों के विषय में भी सभी को अवगत कराया गया।जबकि थाना मुनि की रेती पुलिस ने नगर पंचायत तपोवन के साथ संयुक्त टीम गठित कर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया।

व्यापारियों को हिदायत दी गई कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखे,
तथा अपने होर्डिंग, बैनर सड़क पर न लगाए।सुचारू यातायात सभी नगर वासियों के हित में है। अतः सभी लोग व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून के थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन ससपेंड

लापरवाही बरतने पर I.G. गढ़वाल ने थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को किया ससपेंड देहरादून । नव वर्ष के दौरान रेंज के प्रत्येक थानाध्यक्ष को बॉर्डर/संवेदनशील क्षेत्रों में चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। वीकेंड होने के फलस्वरुप थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को बॉर्डर की संवेदनशीलता के दृष्टिगत चैक पोस्ट पर चैकिंग हेतु दूरभाष […]

You May Like