डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम

newsadmin

 

डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम।

 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव पहल, बच्चों की सपनों को साकार करने में जुटी है, साधुराम इंटर कॉलेज आधुनिक इनोसेंटिव केयर सेंटर में आए दिन यहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास हेतु उपकरण सामग्री आदि से विकसित हो रहे हैं। बच्चों की रुचि बड़ा रही हैं सर्वांगीण विकास की उड़ान।
साधुराम इन्टर कालेज में बनाए गए आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे खेल-खेल में आखर ज्ञान सीख रहें, तथा अच्छी बात यह है कि अब बच्चें अन्य बच्चों की भांति खेल गतिविधि एवं चित्रकला के साथ ही पठन-पाठन में दिलचस्पी दिखाने लगे है।
जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव प्रयास अब रंग लाते दिख रहें। जहां डीएम ने सड़क पर घूमते बच्चों के लिए आधुनिक इनोसेटिव सेल्टर बनावाकर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को पढाई एवं खेल गतिविधि से जोड़ने हेतु माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रसास किया जा रहा है तथा यह प्रयोग अब सफल भी होता दिख रहा है। बच्चें मनोरंजन एवं ख्ेाल गतिविधि के साथ ही पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न स्कूली एक्टीविटी में रूचि लेने लगे हैं।

—-0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश: पुलिस थाने सरकारी जमीन पर, तो उनमें पूजा स्थल वैध कैसे? हाईकोर्ट में याचिका

सरकारी-निजी पार्टनरशिप में देने की तैयारी करीब चार माह पहले कर ली गई थी। लेकिन सिविल सोसायटी और लोगों के विरोध की वजह से राज्य सरकार को अपने पैर खींचने पड़े हैं। Madhya Pradesh: The propriety of temples inside police stations, Petition in High Court अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव की […]
Madhya Pradesh: The propriety of temples inside police stations, Petition in High Court

You May Like