छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक जवान शहीद

newsadmin

Chhattisgarh: 4 naxalites killed in encounter in abujhmad, one jawans martyred
Chhattisgarh: 4 naxalites killed in encounter in abujhmad, one jawans martyred

गोलीबारी बंद होने के बाद चार माओवादियों के शव बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने मौके से एक एके-47 राइफल और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Chhattisgarh: 4 naxalites killed in encounter in abujhmad, one jawans martyred

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए। वहीं एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई है। 4 जनवरी की शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल सन्नू करम की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर थी।

गोलीबारी बंद होने के बाद चार माओवादियों के शव बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने मौके से एक एके-47 राइफल और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

22 नवंबर को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया था।

क्षेत्र के घने जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में इंसास राइफल, एके-47 और एक एसएलआर समेत कई हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तब लिखा था, “सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया।”

साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7.1 तीव्रता के भूकंप से चीन में 53 लोगों की मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सुबह, 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने यह जानकारी दी। देश की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र चीन का डिंगी था। At least 53 dead, […]
At least 53 dead, 62 others injured after earthquakes hit Tibet

You May Like