बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु थाने पर अलग- अलग टीमों का किया था गठन

newsadmin

 

बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु थाने पर अलग- अलग टीमों का किया था गठन

देहरादून। वाजिद पुत्र इकबाल नि० C-3 ओगल भट्टा, थाना क्लेमेंटाउन, जनपद देहरादून ने थाना क्लेमेंटाउन में आकर सूचना दी कि उनकी 04 वर्षीय पुत्री मुस्कान घर से पास की दुकान से सामान लेने गयी थी, जो सामान लेकर वापस घर नहीं लौटी, जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु बच्ची के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाय़ी। सूचना पर गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को सूचना प्रसारित की गयी।

नाबालिक बालिका के अचानक गुम होने तथा मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन द्वारा गुमशुदा बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना की गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा अथक प्रयासो से पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को ग्रफिक एरा यूनिवर्सिटी के पास से सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

बच्ची की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व प्रयासों की परिजनों द्वारा प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अफवाह, चेन पुलिंग और फिर 13 लोगों की मौत...पढ़िए जलगांव हादसे के पीछे की पूरी कहानी

यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। Four Nepalese among 13 persons killed in Jalgaon train accident महाराष्ट्र […]
Four Nepalese among 13 persons killed in Jalgaon train accident

You May Like