
https://x.com/mediaindialive/status/1888852387563012289
मध्य प्रदेश के विदिशा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां अपनी बहन की शादी में युवती स्टेज पर डांस कर रही थी. तभी अचानक गिर गई. सब लोग अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी
MP woman, 23, dies of cardiac arrest while dancing at sister’s wedding
मध्य प्रदेश के विदिशा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. बहन की शादी की खुशी में युवती झूम कर नाच रही थी. द्वार पर बारात का इंतजार हो रहा था. हंसी-खुशी का माहौल था. तभी नाचते-नातचे बहन स्टेज पर गिर पड़ी. फिर जो सामने आया, उसने सबको रुला दिया. खुशियां मातम में बदल गईं. घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. यह मामला मध्य प्रदेश के विदिशा का है.
विदिशा में एक शादी समारोह के दौरान महिला संगीत चल रहा था. इसमें नाचते-नाचते 23 साल की लड़की स्टेज पर मुंह के बल ऐसे गिरी कि चंद सेकंड में उसकी मौत हो गई. घटना में हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अस्पताल ले गए तो…
मिली जानकारी के अनुसार, 23 साल की परिणिता जैन इंदौर से अपने परिवार के साथ विदिशा चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आई थी. शनिवार को महिला संगीत का कार्यक्रम था. संगीत कार्यक्रम के लिए परिणीता बन ठन कर तैयार हुई. फिर स्टेज पर डांस करने के लिए पहुंची. यहां मिक्स सॉन्ग पर वह अलग-अलग स्टेप में डांस कर रही थी. करीब डेढ़ मिनट तक अलग-अलग स्टेप करने के बाद वह अचानक मुंह के बल गिर गई. मंच के सामने बैठे लोग तत्काल दौड़े-दौड़े पास पहुंचे. लेकिन, शरीर में कोई हलचल नहीं थी. गंभीरता को देखते हुए उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वीडियो में गिरते हुई दिखी
हृदय विदारक इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर युवती डांस कर रही है. बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. उसके पीछे शानदार लाइटिंग है. वीडियो के बिल्कुल आखिर में उसके साथ ऐसी दुखद घटना हुई कि सब हैरान रह गए. यह शादी समारोह विदिशा शहर के मगधम रिजॉर्ट में चल रहा था.