सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से संपन्न कराया गया महिला कैदी की पुत्री का विवाह

newsadmin

सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से संपन्न कराया गया महिला कैदी की पुत्री का विवाह

देहरादून। महिला शक्ति समिति संस्था की ओर से आज एक महिला कैदी की पुत्री का विवाह संपन्न कराया गया। यह सारा कार्य जेल प्रशासन की अनुमति के साथ किया गया।
शुक्रवार सुबह राखी एवं मुकुल का विवाह धर्मपुर स्थित मंदिर में संपन्न हुआ जिसके बाद गड़ी डाकरा स्थित सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता के घर पर एक प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी आए अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उपहार आदि भेंट किया। इस मौके पर संस्था की ओर से नव विवाहित जोड़े को गृहस्थी से संबंधित सभी उपहार दिये गए । मौके पर मौजूद सिर्फ महिला शक्ति समिति जी अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने बताया की संस्था की ओर से जिला करागर सूद्धोंवाला में कई कार्य किए जाते रहे हैं जिनमें समय-समय पर त्योहार के दौरान महिला बंदियों को समान वितारित करना सैनीटरी पैड़ अंगवस्त्र आदि वितरण शामिल है । इसी कड़ी में महिला व पुरुष बंदियों के बच्चों का विवाह भी शामिल है । अभी तक संस्था ने 50 से अधिक विवाह करवाए हैं। आज यह भी इसी कड़ी में शामिल था । इस मौके पर तेजस्विनी संस्था के अध्यक्ष प्रिया गुलाटी ,मधु गुप्ता, रश्मि रौतेला, सोनम गुलाटी, सुमन उपाध्याय ,अंजू बारी ,अंजू भार्गव ,नीलू जोशी, स्वती मिश्रा, अर्चना, परमिता, चांदनी, प्रथम श्वांस संस्था की अध्यक्ष अनामिका जिंदल, रेखा, संध्या, बिन्नी, एवं कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वास्थ्य विभाग के लिये रणनीति बनायेगा एसएचएसआरसीः डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य विभाग के लिये रणनीति बनायेगा एसएचएसआरसीः डॉ. धन सिंह रावत देहरादून, 14 फरवरी 2025 प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं गुणवत्ता सुधार को दृष्टिगत रखते हुये राज्य सरकार द्वारा स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन किया गया है। एसएचएसआरसी न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने […]

You May Like