
हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पास में खड़े दो स्कूटी सवार भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Dehradun hit-and-run: 4 labourers crushed to death by speeding Mercedes, 2 seriously injured
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। अनियंत्रित कार ने चार मजदूरों को कुचल दिया। यह हादसा साईं मंदिर के पास हुआ।
हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पास में खड़े दो स्कूटी सवार भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दून अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। गाड़ी का चालक घटना के बाद घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।
2 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह, एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है. मौके पर लगे CCTV कैमरों को भी चेक किया जा रहा है, जिससे हादसे की वजह स्पष्ट हो सके. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर की है. वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार ने छह लोगों को टक्कर मारी थी, जिसमें से चार की मौत हो गई है. वहीं दो की हालत गंभीर है. आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.