Security Forces have gunned down three naxals in Dantewada
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है। मारे गए माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Security Forces have gunned down three naxals in Dantewada
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगलों में हो रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया है। मुठभेड़ में अब तक 3 के शव बरामद हुए हैं और हथियार भी मिले हैं।
वहीं घटना को लेकर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव मिले हैं। अभी जारी है। विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।
पुलिस को मिली थी सूचना
बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में 500 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़े नक्सली मौजूद हैं, उसके बाद से जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जा सकते हैं। दोनों तरफ से लगातार गोलियां चल रही हैं।
पहले 30 नक्सली को किया था ढेर
वहीं 20 मार्च को बीजापुर व कांकेर जिले में हुए दो अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद भी मिले हैं। बीजापुर में अभियान के दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान राजू ओयाम को वीरगति को प्राप्त हुए हैं।