दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

newsadmin

  • Security Forces have gunned down three naxals in Dantewada

Security Forces have gunned down three naxals in Dantewada

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है। मारे गए माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Security Forces have gunned down three naxals in Dantewada

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगलों में हो रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया है। मुठभेड़ में अब तक 3 के शव बरामद हुए हैं और हथियार भी मिले हैं।

वहीं घटना को लेकर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव मिले हैं। अभी जारी है। विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।

पुलिस को मिली थी सूचना

बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में 500 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़े नक्सली मौजूद हैं, उसके बाद से जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जा सकते हैं। दोनों तरफ से लगातार गोलियां चल रही हैं।

पहले 30 नक्सली को किया था ढेर

वहीं 20 मार्च को बीजापुर व कांकेर जिले में हुए दो अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद भी मिले हैं। बीजापुर में अभियान के दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान राजू ओयाम को वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तान में IED ब्लास्ट, 10 जवानों की मौत और कई घायल

पाकिस्तान के कलात में IED हमले में कम से कम 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. अज्ञात व्यक्तियों ने हरबोई क्षेत्र में सैन्य अभियान के लिए आगे बढ़ रहे पाकिस्तानी सेना के वाहन पर विस्फोटकों से हमला किया। IED blast in […]
IED blast in Pakistan, 10 soldiers killed and many injured

You May Like