
भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान से संचालित हो रहे कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इस एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए हैं.
Operation Sindoor: Over 20 Indian airports closed, 300 flights cancelled till May 10
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार का फैसला, 10 मई तक बंद रहेंगे 21 एयरपोर्टभारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान से संचालित हो रहे कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इस एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए हैं.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. भारत ने पाकिस्तान से ये साफ कर दिया है कि हमने सिर्फ उन आतंकी कैंपों को ही निशाना बनाया है जहां आतंकियों को तैयार किया जाता था. साथ ही भारत ने भी साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान ने किसी तरह की जवाही कार्रवाई की तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. आतंकी कैंपों पर किए गए एयरस्ट्राइक की वजह से पाकिस्तान तिलमिला गया है. उसने एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी है.
एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के अनुसार भारत की तरफ से की गई जवाही कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई जवानों के मारे जाने की खबर है. उधर, पाकिस्तान ने भारत की सीमा से सटे गांवों पर फायरिंग की. पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए भारतीय सेना अलर्ट पर है. सरकार ने 10 मई तक देश के 21 एयरपोर्ट को बंद रखने का फैसला किया है. जिन एयरपोर्ट को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है उनमें नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट इलाके में बने एयरपोर्ट हैं.