
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया है. कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसके बाद से ही पाकिस्तान खौफ में है. इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया. इधर एक दिन बाद ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनने की तैयारी भी शुरू हो गई है.
Producers are now in a frenzy to make a film on ‘Operation Sindoor’, race to register the title begins
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान में घुसकर लिया है. भारतीय सेना ने 06 मई की देर रात पाकिस्तान और PoK के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस वक्त पाकिस्तान बेहद डरा हुआ है, जिसके बाद वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गीदड़ भभकी दी. भारत की जवाबी कार्रवाई से देश में लोगों का जोश हाई है. इधर एयर स्ट्राइक को एक ही दिन पूरा हुआ है कि Operation Sindoor पर फिल्म बनने की तैयारी शुरू हो गई. प्रोड्यूसर्स में फिल्म के टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रजिस्टर करने की होड़ मची हुई है.
कौन से फिल्ममेकर्स रेस में आगे?
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी. जैसे ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी सामने आई, अलग-अलग फिल्म प्रोडक्शन कंपनियां एक्शन में आ गईं. उन्होंने फिल्म ऑर्गेनाइजेशन में अपने रिप्रेजेंटेटिव को भेजा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल के लिए रजिस्टर करवाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महावीर जैन की कंपनी इस रेस में सबसे आगे है, जिसने सबसे पहले टाइटल को रजिस्टर करवाया है.
इसके अलावा जी स्टूडियोज और टी-सीरीज भी रजिस्टर करवा चुकी है. वो रेस में तीसरे और चौथे नंबर पर बनी हुई है. ऐसा भी पता लगा कि जाने माने डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी इस टाइटल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
मिलिट्री ऑपरेशन पर बनीं कई फिल्में
बॉलीवुड वाले पहले भी कई मिलिट्री ऑपरेशन पर फिल्म बना चुके हैं. इसमें विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ शामिल है. वहीं सनी देओल की ‘बॉर्डर’, ‘आमरन’ और आलिया भट्ट की ‘राजी’ भी है. इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा ‘लक्ष्य’, ‘शेहशाह’, ‘गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल’ भी इसी लिस्ट में आती हैं. अब कई बड़े फिल्म मेकर्स Operation Sindoor पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
हालांकि, किस फिल्म मेकर को यह टाइटल मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस भी फिल्म मेकर ने सबसे पहले टाइटल के लिए रजिस्टर किया है, उसका पलड़ा भारी होगा. जो भी फिल्ममेकर यह बाजी जीतेगा, उनके लिए यह बड़ा मौका भी होगा. हालांकि, इस एयर स्ट्राइक के बाद से ही लोग भी सोशल मीडिया पर फिल्म बनाने की डिमांड कर रहे थे. कई लोगों ने तो अपने फेवरेट एक्टर्स को भी टैग किया, जिन्हें वो फिल्म में देखना चाहते हैं.