
एक और रेल हादसा, राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
3 wagons of goods train derail near Rourkela railway station
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे झुग्गियों के करीब पहुंच गए और हादसा होते-होते बचा।
उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने के बाद तीनों वैगन मालगोडाउन झुग्गी बस्ती में रेलवे पटरियों के पास लोगों के घरों के करीब चले गए। एक झुग्गीवासी ने कहा, जैसे ही वैगन हमारी कॉलोनी की ओर बढ़े, हम अपने घरों से भाग गए। हादसे के कारण रेलवे फाटक-बसंती कॉलोनी मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है।