अब सत्यापन शिविर लगाकर भी जा रही है सत्यापन की कारवाही

newsadmin

अब सत्यापन शिविर लगाकर भी जा रही है सत्यापन की कारवाही।

टिहरी। आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सख्त आदेश दिए गए है ।
राज्य में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

टिहरी पुलिस के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के क्रम में ..

थाना नई टिहरी पुलिस ने कोटि कॉलोनी में सत्यापन शिविर लगाकर लोगों को किरायदारों , नौकरों, फड़ फेरी वालों, मजदूरों बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के सत्यापन के प्रति जागरूक किया .

स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में आकर सत्यापन शिविर में भाग लिया, और पुलिस की इस पहल की सराहना की।

सत्यापन को सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत एहम माना जा रहा है।
थाना मुनि की रेती, थाना, लंबगांव और थाना छाम ने door टू door जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सत्यापन की कारवाही की गई। सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोप ने जेलों में बंद पत्रकारों की रिहाई की अपील की, कहा- स्वतंत्र भाषण और प्रेस अनमोल उपहार

पोप ने कहा कि ‘चर्च उन लोगों के साहस का सम्मान करता है। मैं उनके बारे में सोच रहा हूं जो अपना जान की कीमत पर भी युद्ध में रिपोर्टिंग करते हैं- जो सम्मान, न्याय और सूचना के अधिकार की रक्षा करते हैं, क्योंकि केवल सूचित व्यक्ति ही स्वतंत्र चुनाव […]
Pope calls for journalists to be released from prison

You May Like