दिल्ली: बस और कार पानी में डूबीं, सड़कों पर भरा पानी, करीब 100 उड़ानों पर असर

newsadmin

Bus and a car are submerged in water in the Delhi after heavy rains
Bus and a car are submerged in water in the Delhi after heavy rains

दिल्ली के दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव देखने को मिला। भारी बारिश के कारण कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूबी नजर आईं।

Bus and a car are submerged in water in the Delhi after heavy rains

दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के आंधी और भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई इलाकों में जलभराव देखा गया गया, जिससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। दिल्ली के दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव देखने को मिला। भारी बारिश के कारण कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूबी नजर आईं।

वहीं, दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूबी हुई देखी गई। आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मिंटो ब्रिज के नीचे जरा सी बारिश में ऐसा जलभराव हो गया, जिसमें एक कार ही डूब गई। पिछले दिनों CM रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा यहां आकर फोटोशूट करवाकर गए थे। उन्होंने यहां केवल फोटोशूट कराया, कोई काम नहीं और इसी का नतीजा है कि जलभराव में कार डूब गई।

मौसम विभाग ने ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच 6 घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

रविवार तड़के राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश हुई। बारिश से लोगों को लंबे समय बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली। लेकिन इससे मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। करीब 100 उड़ानों पर बारिश का असर देखने को मिला है। 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है।

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के तीन बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं। विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ है।

उसने कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल होने के साथ ही उड़ानों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी।’’

उसने सुबह पांच बजकर 54 मिनट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ ​​होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।

विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like