
सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मिश्रा ACP अंकुर विहार में पेशकार थे और रात में कार्यालय में ही हो सो रहे थे. अचानक उनके ऊपर लिंटर गिर गया. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गयी.
58-Year-Old Sub-Inspector Killed As ACP Office Roof Collapses in UP’s Ghaziabad
गाजियाबाद में शनिवार रात ACP अंकुर विहार कार्यालय की छत गिरने से उसमे दबकर एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. घटना के वक्त दरोगा सो रहा था.
जानकारी के मुताबिक 58 वर्षीया सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मिश्रा ACP अंकुर विहार में पेशकार थे और रात में कार्यालय में ही हो सो रहे थे. अचानक उनके ऊपर लिंटर गिर गया. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. बड़ा सवाल है कि जर्जर बिल्डिंग में सरकारी कार्य कैसे हो रहा है.
मलबे में दबे मिले
यहां बता दें लोनी के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एसीपी स्कूल बिहार कार्यालय की शनिवार रात तेज बारिश के चलते छत गिर गई. ACP कार्यालय में सो रहे दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए. सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो घटना का पता चला. मलबे से निकाल कर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कार्यालय में ही सो गए थे
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार के मुताबिक शनिवार रात दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा कार्यालय में ही सोये हुए थे. रात तेज बारिश के चलते उनके कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई. जिसमें वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए. रविवार सुबह जब अन्य पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग एसीपी कार्यालय पहुंचे, तो यहां उन्होंने वीरेंद्र कुमार को मलबे से निकाला.तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल अधिकारियों और परिजनों को जानकारी दे दी गयी है.
भवन की स्थिति पर सवाल
बारिश में सरकारी भवन का गिरना कई सवाल खड़े कर रहा है. आखिर इस पर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया. साथ ही ये जिम्मेदारों की लापरवाही से एक सरकारी कर्मी की मौत भी हो गयी. जिले में कई सरकारी कार्यालय और भी ऐसी अवस्था में हैं.