उप्र: भदोही में दलित दंपति और परिजनों पर हमला, मामला दर्ज, पुलिस पर सांठगांठ का आरोप

newsadmin

UP | Dalit couple and family attacked in Bhadohi, case registered
UP | Dalit couple and family attacked in Bhadohi, case registered

पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लौटा दिया।

UP | Dalit couple and family attacked in Bhadohi, case registered

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने दलित दंपति और उसके परिवार पर कथित रूप से लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह ऊंज थाना क्षेत्र के अनइच्छ गांव की है जब दीपक कुमार पासी ने बंटाई पर लिये खेत में पशु द्वारा उरद की फसल बर्बाद किए जाने की शिकायत गांव के निवासी राजाराम यादव से की।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने शिकायत के हवाले से बताया कि इस बात से गुस्से में आए यादव और उसके परिवार ने दीपक को जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि दीपक की पत्नी को बाल से पकड़ कर खेत में घसीट-घसीट कर पीटा गया और बचाव में आए दीपक के परिजनों पर भी हमला किया। एसपी ने बताया कि दीपक और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के बाकी चार सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाईं। अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच का जिम्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली: बस और कार पानी में डूबीं, सड़कों पर भरा पानी, करीब 100 उड़ानों पर असर

दिल्ली के दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव देखने को मिला। भारी बारिश के कारण कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूबी नजर आईं। Bus and a car are submerged in water in the Delhi after heavy rains दिल्ली-एनसीआर में रविवार […]
Bus and a car are submerged in water in the Delhi after heavy rains

You May Like