ब्रेकिंग: हत्या की जघन्य वारदात, युवती को दिनदहाड़े सिरफिरे ने माैत के घाट उतारा

newsadmin

अल्मोड़ा। चनौदा में एक सिरफिरे युवक ने गुरुवार अपराह्न 20 वर्षीय युवती को उसके
घर में घुस कर मौत के घाट सुला दिया। घर में अकेली युवती पर चाकू से
लगातार प्रहार करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। इधर परिजन युवती को
लहुलुहान हालत में 108 के माध्यम से सोमेश्वर के सरकारी अस्पताल लाए
जहां डॉ दीपिका रानी ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहाड़ की शांत वादियों
में इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। वहीं युवती
के परिजन भी सकते में हैं। इधर पुलिस आरोपी की ढूंढखोज कर रही है।
जानकारी के अनुसार युवती चनौदा में सड़क से लगे अपने तिमंजिले में
घर में अकेली थी। उसकी दाकी बगल के कमरे में सो रही थी। अपराह्न लगभग 3
बजे युवक उससे मिलने आए युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे बुरी तरह
घायल कर दिया और वहां से चुपचाप फरार हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों के
घर पहुंचने पर उसे युवती लहूलुहान व बेहोशी की हालत में मिली। इस पर
उन्होंने तत्काल 108 को फोन पर बुलाया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सोमेश्वर
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को
पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है। पुलिस
हत्यारे को पकड़ने तथा मामले की जांच में जुटी है। इधर आशंका है कि
वारदात को अंजाम देने वाला युवक स्कूटी में सवार हो कर आया था। पुलिस को
यह स्कूटी चनौदा- कौसानी मोटर मार्ग में 8 किलोमीटर दूर पच्चीसी- कांटली
मोटर मार्ग में खड़ी मिली है। आशंका है कि वारदात करने वाला युवक जंगल को
भाग गया है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर भी देख रही है।
पिता चाय की दुकान चलाते हैं
सोमेश्वर: मृतका अंजली बोरा के पिता चनौदा में चाय की दुकान कर परिवार
का पालन पोषण करते हैं। अंजली की बड़ी बहिन की शादी हो चुकी है और एक
बड़ा भाई है। मां गृहणी है। सरेआम हुई इस वारदात के बाद पूरा परिवार सदमे
में आ गया है और आसपास में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आप नेता अजय जयसवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा

मुजाहिद अली सितारगंज। आम आदमी पार्टी को मजबूत धारा से जोड़ने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन पूर्व देहरादून पहुंचे थे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया था। इस दौरान देहरादून पहुंचने पर केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो […]

You May Like