जागेश्वर धाम पहुंचे भाजपा राष्ट्रीष्य अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवार संग की पूजा अर्चना

newsadmin

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि जागेश्वर धाम बेहद पवित्र है। यहां पर आकर उनको बेहद अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल में आकर नई ऊर्जा और ताकत मिलती है। मन बहुत आनंदित हुआ है। गुरुवार को नड्डा जागेश्वर धाम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराए। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनको पूज्य स्थान पर आने,रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह बहुत ही पूज्य स्थान है। उन्होंने देश व सभी लोगों के लिए मंगलमय कामना की है। सभी प्रगति करें ताकि देश की प्रगति हो।

मंदिर परिसर पहुंचने पर उन्होंने पहले मंदिर के दर्शन किए। बाद में पत्नी मल्लिका नड्डा व अन्य परिजनों के साथ महामृंजय मंदिर में रुद्राभिषेक किया। यहां पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया। इसमें आनंद भट्ट, भगवान भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम भट्ट, तारा भट्ट आदि ने सहयोग किया।

इस मौके पर प्रबंधक भगवान भट्ट सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और अन्य लोग भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुमाऊं परिधान में पारंपरिक तौर पर महिलाओं ने स्वागत भी किया।इससे पहले गुरुड़ाबांज हेलीपेड पर भी उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, सुभाष पांडे, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, किरन पंत, विनीत बिष्ट आदि शामिल रहे। इधर स्थानीय लोगों ने जागेश्वर मन्दिर को विश्व धरोहर घोषित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रेकिंग: हत्या की जघन्य वारदात, युवती को दिनदहाड़े सिरफिरे ने माैत के घाट उतारा

अल्मोड़ा। चनौदा में एक सिरफिरे युवक ने गुरुवार अपराह्न 20 वर्षीय युवती को उसके घर में घुस कर मौत के घाट सुला दिया। घर में अकेली युवती पर चाकू से लगातार प्रहार करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। इधर परिजन युवती को लहुलुहान हालत में 108 के माध्यम […]

You May Like