हिमानी बोहरा
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित बारापत्थर क्षेत्र में मलवा आने से सड़क किनारे खड़ी दो बाइक दब गई जिसकी सूचना बाइक स्वमियों ने आपदा कंट्रोल को दी सूचना पर मौके पर पहुँचे पीडब्ल्यूडी के जेई महेंद्र पाल सिंह कम्पोज द्वारा टीम गठित कर कर्मियों ने मलवा हटाने का कार्य शुरू किया गया।
नगर के मल्लीताल बारा पत्थर क्षेत्र के स्नोडेन कम्पाउंड निवासी दो युवक योगेश त्रिपाठी बाइक संख्या युके 05 बी 3943 एवेंजर व मोहम्मद मोइन की युके 025290 सुपर स्प्लेंडर सड़क किनारे खड़ी थी। रविवार की सुबह करीब दो बजे क्षेत्र की दीवार ढहने से सड़क किनारे खड़ी दो बाइक मलवे की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि इस दौरान क्षेत्र में कोई राहगीर या वाहन दीवार के ढहे मलवे की चपेट में नही आया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। साथ ही दीवार ढहने से स्ट्रीट लाइट के पोल भी गिर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी टीम ने मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इस दौरान किशन राम, इंदर, पदम द्वारा मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।