Nainital News: मलबा आने से दो बाइक दबीं

newsadmin

हिमानी बोहरा

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित बारापत्थर क्षेत्र में मलवा आने से सड़क किनारे खड़ी दो बाइक दब गई जिसकी सूचना बाइक स्वमियों ने आपदा कंट्रोल को दी सूचना पर मौके पर पहुँचे पीडब्ल्यूडी के जेई महेंद्र पाल सिंह कम्पोज द्वारा टीम गठित कर कर्मियों ने मलवा हटाने का कार्य शुरू किया गया।

नगर के मल्लीताल बारा पत्थर क्षेत्र के स्नोडेन कम्पाउंड निवासी दो युवक योगेश त्रिपाठी बाइक संख्या युके 05 बी 3943 एवेंजर व मोहम्मद मोइन की युके 025290 सुपर स्प्लेंडर सड़क किनारे खड़ी थी। रविवार की सुबह करीब दो बजे क्षेत्र की दीवार ढहने से सड़क किनारे खड़ी दो बाइक मलवे की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि इस दौरान क्षेत्र में कोई राहगीर या वाहन दीवार के ढहे मलवे की चपेट में नही आया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। साथ ही दीवार ढहने से स्ट्रीट लाइट के पोल भी गिर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी टीम ने मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

इस दौरान किशन राम, इंदर, पदम द्वारा मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand News: देहरादून के नए पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने संभाला कार्यभार, बोले हर पीड़ित को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता

देहरादून। जिले में रविवार को आईपीएस अधिकारी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ( Janmejay Prabhakar Kailash Khanduri ) ने एसएसपी का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में खण्डूरी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग (Public […]

You May Like