चार धाम यात्रा शुरू करो:- धस्माना

newsadmin

देहरादून: हिंदुओं की धार्मिक आस्था की प्रतीक विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड चार धाम यात्रा तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर आज विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की लाइफ लाइन माने जाने वाली चार धाम यात्रा बीजेपी सरकार की लापरवाही व निक्कम्मेपन के कारण शुरू नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि कोविड19 की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही राज्य सरकार का दायित्व था कि वो यात्रा को शुरू करने के लिए स्क्रीनिंग,टैस्टिंग,वैक्सिनेशन व यात्रा रुट पर अस्थायी आईसीयू युक्त अस्पताल दवाओं व डॉक्टरों का समुचित प्रबंध करती व माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल को अपनी तैयारियां का ब्यौरा दे कर संतुष्ट करती ।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया जिसके कारण न्यायालय को हतक्षेप कर यात्रा को रोकना पड़ा और सरकार जुलाई से ले कर अब तक भी न तो यात्रा की तैयारियों का ब्यौरा कोर्ट को दे सकी और कोर्ट का बहाना बना कर यात्रा को टालती रही जिसके कारण आज पूरी यात्रा रुट के पांच लाख परिवार जिनकी रोज़ी रोटी सब यात्रा पर ही निर्भर है वे भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि यात्रा से संबंधित पंडित पुरोहित धर्मशासलाओं, होटलों, परिवहन व्यवसायियों से लेकर सब्ज़ी ,दूध,प्रसाद व अन्य व्यवसायों से जुड़े लोग आज भुखमरी की कागार पर खड़े हैं लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। श्री धस्माना ने कहा कि अब यात्रा के दो महीने रह गए हैं और अगर अब भी यात्रा शुरू नहीं हुई तो ये लोग बर्बाद हो जाएंगे। धस्माना ने सरकार से मांग की है कि अभिलंब चार धाम यात्रा आरंभ की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आप प्रदेश अध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता करते हुए निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने कहा […]

You May Like