गंगोत्री दौरे पर मशहूर लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने दिया कर्नल कोठियाल को समर्थन

newsadmin
  • जोशियाड़ा समेत कई गांवों में कर्नल कोठियाल ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, कहा-उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आप को लाना होगा

देहरादून। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने आज गंगोत्री विधानसभा में एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सन 2013 में उत्तरकाशी मेरी कर्मभूमि बनी। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना ब्रिटिश सेना से अलग हुई थी और उसने अपनी कमांड की थी तो आज के दिन फील्ड मार्शल के. एम करिअप्पा ने जनरल कूचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। इसके अलावा पत्रकार वार्ता में मशहूर लोकगायक रजनीकांत सेमवाल भी कर्नल कोठियाल के साथ मौजूद थे जिन्होंने आज विधिवत कर्नल कोठियाल को अपना समर्थन दिया। कर्नल कोठियाल ने इस दौरान कहा,  लोक कलाकार और पंडित समाज से जुड़े हुए रजनीकांत सेमवाल ने आज आम आदमी पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है जिसके लिए वह रजनीकांत सेमवाल का धन्यवाद करते हैं। उत्तरकाशी में पढ़ें रजनीकांत ने स्नातक देहरादून के डिग्री कॉलेज से किया। उन्होंने कहा कि रजनीकांत सेमवाल ने संगीत की शिक्षा  इलाहाबाद से ली और उसके बाद लोकगायक के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।  उन्होंने विदेशों में रह रहे लोगों को भी उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रजनीकांत सेमवाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता नहीं ली लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर अपना पूर्ण समर्थन पार्टी को दिया है। रजनीकांत सेमवाल ने इस दौरान कहा कि 2013 में मेरी कर्नल कोठियाल से मुलाकात हुई थी जिस दौरान उनके स्वभाव से मैं काफी प्रभावित हुआ। उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे तो कर्नल कोठियाल ने आगे बढ़कर इस चुनौती को स्वीकार किया और केदारनाथ का पुनर्निर्माण करके दिखाया और आज सारी दुनिया केदारनाथ धाम के दर्शन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि यूथ फाउंडेशन के माध्यम से कर्नल कोठियाल ने हजारों युवाओं को सेना के लिए ट्रेन किया और आज वे सभी युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं और आज इसीलिए उनकी कार्यशैली को देखते हुए मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर अपना समर्थन देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कर्नल कोठियाल सिर्फ गंगोत्री विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का विकास करेंगे। आम आदमी पार्टी कार्यालय  जोशियाड़ा उत्तरकाशी में आज गंगोत्री विधानसभा के वाल्मीकि समाज के युवाओं ने आम आदमी पार्टी एवम कर्नल अजय कोठयाल से प्रभावित होकर आप पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की द्य पार्टी मुख्यालय में कर्नल अजय कोठियाल ने सुन्दर ढिंगिया जिला अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ उत्तरकाशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर प्रदीप सेजवाल, दीपक सेजवाल, कर्णवीर सूंदर सिंह, परमेन्द्र ढिंगिया, रणवीर सिंह,ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीद्य इस मौके पर सुन्दर ढिंगिया जिला अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी ने कहा की बाल्मीकि समाज के लोग उत्तराखंड नव निर्माण मैं कर्नल अजय  कोठियाल जी के साथ है।  आज सभी युवाओं ने कर्नल कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा से भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया द्य इस अवसर पर पार्टी मुख्याल में अमित कोठियाल, राजेन्द्र बुटोला, पुष्पा जी शैलेन्द्र मटूड़ा,अंकित पंवार,योगेंद्र राणा आदि मौजूद थे। आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने केलसु घाटी में कई गांवों में किया, डोर टू डोर जनसंपर्क,जनता से बदलाव के लिए आप चुनने की मांग की। आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने आज, गंगोत्री विधानसभा की केलसु घाटी में अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आप ने 8 और विधानसभा प्रभारी घोषित किए, अब तक 63 विधानसभा प्रभारी बना चुकी है आप

14 फरवरी को जनता झाडू से करेगी राजनीतिक गंदगी साफ, आप की ही बनेगी उत्तराखंड में सरकारः राजीव चौधरी, सह प्रभारी आप देहरादून। आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी राजीव चौधरी ने 8 विधानसभा प्रभारियों की एक और सूची जारी कर दी है। अब तक आप पार्टी कुल 63 विधानसभा प्रभारी […]

You May Like