मेयर ऊषा चौधरी समेत करीब 400 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

newsadmin

देहरादून। विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इससे नाराज मेयर ऊषा चौधरी समेत करीब 400 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक दो दिन में सहमति के बाद किसी एक प्रत्याशी को निर्दलीय मैदान में उतारने का ऐलान किया गया है।
बाजपुर रोड स्थित एक होटल में शनिवार को काशीपुर के असंतुष्ट भाजपाइयों की बैठक हुई। इसमें भाजपा से मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा समेत, प्रदेश कार्यकारिणी और विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में निवर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया गया। पार्टी हाईकमान से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई। इसके साथ ही मेयर समेत करीब 400 भाजपाइयों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रत्याशी को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व कोई फैसला नहीं लेता है तो किसी एक को निर्दलीय मैदान में उतारकर चुनाव लड़ाया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, अभिषेक गोयल, डा.गिरीश चंद्र तिवारी, मोहन बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वेबकास्टिंग वाले बूथ पर कनैक्टिविटी, विजिलिविटी की जांच करने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्रों में वेबकास्टिंग वाले बूथ पर कनैक्टिविटी, विजिलिविटी की […]

You May Like