
गौचर (प्रदीप लखेड़ा ):कर्णप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश नेगी जी को जनता का अपार स्नेह व समर्थन मिल रहा है। मुकेश नेगी द्वारा कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की मदद को पहुंचना व लोगों को जरूरत की खाने पीने की वस्तुएं महामारी के दौरान उपलब्ध करवाना लोगो के दिलों में उनके लिए एक खास जगह बना गया है।
मुकेश नेगी के दया भाव व बिना किसी भेदभाव लोगो के बीच रहने की वजह से हर दल हर पार्टी व हर समुदाय के व्यक्ति ने ठाना है कि इस बार कर्णप्रयाग विधानसभा से मुकेश नेगी को जिताकर विधानसभा में कर्णप्रयाग विधानसभा की जनता की अगुवाई के लिए भेजना हैमुकेश नेगी ने अपने समर्थकों सहित ग्राम उत्तरों लंगासु बाजार,ग्राम लंगासु गाँव,ग्राम निवाड़ी,ग्राम खेत,ग्राम ढुङ्गलवाली ,बेडाणु, उत्तरों,जयकंडी, कालेश्वर,उमट्टा में घर घर जाकर क्षेत्र की देवतुल्य जनता से आने वाले विधानसभा चुनाव हेतु आशीर्वाद मांगा, भृमण के दौरान समस्त क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने युवा प्रत्याशी मुकेश नेगी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। मुकेश नेगी के साथ जनता के द्वार आशीर्वाद लेने घर-घर गांव-गांव जाने में पग-पग पर उनका साथ दे रहे हरीश चौहान, राम दयाल , विक्रम नेगी,पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत , मनमोहन पुंडीर,पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस हरिसिंह रावत,बलबीर चौहान, भुवन नौटियाल,पुष्कर रावत, दिगपाल बिष्ट, जितेंद्र कुमार , कमल सिंह,पुष्कर सजवाण,सुशील खण्डूरी , ताजबर नेगी , मनोज रावतअशोक टम्टा , विनोद,रोशन बिष्ट, बलबीर कंडेरी,देवेंद्र रावत, महेंद्र कुमार आदि ।