प्रदेश में कोरोना से हुई 13 मरीजों की मौत, 844 नए मामले

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 844 नए मरीज मिले, 13 संक्रमितों की मौत हुई। 4909 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।  इससे पहले सात जनवरी को राज्य में एक ही दिन में 814 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर में 61, चमोली में 45, चम्पावत में 15, देहरादून में 204, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 84, टिहरी में 35, यूएस नगर में 53 जबकि उत्तरकाशी में सात नए मरीज मिले हैं। शनिवार को देहरादून में सात, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य भर की लैब से 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन से शनिवार को 4909 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16599 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.81 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में 43 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हरिद्वार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आयी। एक महीने बाद जाकर कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट हरिद्वार जिले में मात्र 85 कोरोना के मरीज ही मिले हैं। छह जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार छह जनवरी को हरिद्वार जिले में कोरोना के 134 कोरोना के मरीज मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा चुनावः गिफ्ट बंटने, शराब, एवं पैसा आदि बांटे जाने की सूचना कन्ट्रोल रूम को दें

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार एवं नवनीत मनोहर द्वारा आज मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में अवस्थित व्यय अनुवीक्षण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र में बनाए गए निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का स्थलीय निरीक्षण किया। व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम सहित निर्वाचन […]

You May Like