पूर्व सीएम हरदा का गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार,हमेशा बोलूंगा, जरूरत पड़ी तो थोड़ा काटूंगा भी

newsadmin

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए की गई गंभीर टिप्पणी पर कांग्रेसी मुखर हो गए हैं। हरीश रावत ने रविवार को केंद्रीय मंत्री शाह पर पलटवार किया। हरीश रावत ने कहा कि मैं वहीं हूं, जो शाह ने कहा है। उत्तराखंड के लिए भौकूंगा भी और जरूरत पड़ी तो काटूंगा भी। रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री समेत भाजपा के सभी नेताओं का आभार भी जताया। कहा कि ये सभी लोग कांग्रेस के एक छोटे से कार्यकर्ता पर आए दिन लट्ठ पर लट्ठ बरसा रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड के हित के लिए हमेशा बोलूंगा और यदि उत्तराखंड के हितों की लूट मचेगी तो थोड़ा काटूंगा भी। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और सामान्य नैतिक मूल्यों को अपमानित करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को उत्तराखंड की जनता और पूर्व सीएम हरीश रावत से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह व गढ़वाल मंडल प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भी केंद्रीय गृहमंत्री ने के बोले शब्दों का पर कड़ी निंदा की है और कहा कि एक सभ्य समाज में ऐसे शब्द स्वीकार्य नहीं हो सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रचार थमा, भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने दी घर-घर दस्तक

देहरादून:- शनिवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद आज मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने देहरादून के अहीर मंडी, दिलाराम, ओल्ड सर्वे रोड़, मानसिंह वाला, क्रिस्टियन कॉलोनी, जाखन और हाथीबड़कला बाजार आदि क्षेत्रों में घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी […]

You May Like