- भोजन माताओं को फरवरी मानदेय का भी अनिवार्य रूप से होगा भुगतान
- समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक ने आदेश किए जारी
देहरादून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दोपहर के भोजन का भत्ता केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो स्कूल आएंगे। सात फरवरी से इस व्यवस्था के अनुसार ही छात्रों को भत्ता दिया जाएगा। सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश किए। उन्होंने कहा कि भोजनामाताओं को फरवरी माह के मानदेय का भी भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाएगा। संपर्क करने पर जेडी एमडीएम पीके बिष्ट ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड़ 19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए थे। संक्रमण घटने पर सात फरवरी से स्कूल खुल गए थे। इसलिए फरवरी के महीने में पहली से चार तारीख तक सभी छात्रों को एमडीएम भत्ता दिया जाएगा। सात फरवरी से केवल स्कूल आने वाले छात्रों का इसका लाभ मिलेगा। मालूम हो कि प्रदेश के 17 हजार बेसिक और जूनियर स्कूलों में सात लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं एमडीएम योजना में शामिल हैं।