काशीपुर। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रदेश के शत प्रतिशत सरकारी स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जायेगी। जनता सरकारी सिस्टम पर भरोसा करे इसे महत्व दिया जाएगा। पांडेय ने कहा कि जिले के गूलरभोज और नानक सागर पर जल्द ही सी-प्लेन उतरेगा। इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। रविवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में शिक्षा मंत्री पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड के नियमों को उत्तराखंड सरकार फालो करे ऐसे हालात पैदा किए करने है कि सरकार सिस्टम पर जनता भरोसा करे और अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाए। बिना नियम और कानून के थोपे बड़े से बड़े अधिकारी, बड़े से बड़े नेताओं के बच्चे सरकारी सिस्टम में भरोसा करके हमारे यहां पढ़ने आए इसी काम को महत्व दिया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों में अभिभावक महंगी फीस देता ताकि बच्चे इंग्लिश पढ़ें।हम चाहते हैं कि वह सुविधा हम सरकारी स्कूलों में देना चाहते हैं। 20 साल में जहां शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड पिछड़ता जा रहा था। आज वह नीति आयोग के सर्वे में चौथे स्थान पर आया है। इसका मतलब हमने शिक्षा की गुणवत्ता पर काम किया है। जहां पहले सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम होती थी। वह छात्र संख्या आज बढ़ी है। केवल एक साल 56 हजार 172 छात्र संख्या बढ़ी है। जहां पहले पहाड़ में शिक्षकों के लिए आंदोलन होते थे। वहां उन्होंने शिक्षकों की तैनाती का काम किया है। कहा कि राज्य में एक बार से सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। पांडेय ने बताया कि जनपद ऊधमसिंह नगर में गूलरभोज स्थित बौर जलाशय और नानकमत्ता जलाशय में सी प्लेन के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र को राज्य सरकार की ओर से इस आशय का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10 मार्च के बाद राज्य सरकार तथा सी प्लेन का संचालन करने वाली संस्था के बीच इसके लिए अनुबंध किया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में ऊधमसिंह नगर को केंद्र की ओर से यह सौगात मिली है। शिक्षा मंत्री ने इसके लिए केंद्र सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के जनोपयोगी कार्यों के चलते उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को भरपूर वोट एंड सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत हमें हर वर्ग का वोट प्राप्त हुआ है। पत्रकार वार्ता के दौरान पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक भी मौजूद रहे।