देहरादून।हेस्को के सदस्य अमोघ नारायण मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने रविवार को गढ़ी कैंट टपकेश्वर मंदिर के आसपास और टोंस नदी में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 किलो से ज्यादा कूड़ा निकाला गया। सफाई अभियान के दौरान कैंट बोर्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट,नीरज, अंश, विजेता, आदित्य सहित कई छात्र मौजूद रहे। कक्षा बारहवीं के छात्र अमोघ नारायण पिछले लंबे समय से पर्यावरण को लेकर काम कर रहे हैं। पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अमोघ को इसके लिए सम्मानित भी कर चुके हैं। हेस्को के संस्थपक पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी ने अमोघ की इस पहल की काफी सराहना की है।