नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराखंड का फिर चला डंडा

newsadmin

नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराखंड का फिर चला डंडा

 

देहरादून । मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिनांक 015.05. 2025 की देर रात को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक अभियुक्त आशीष सिंघल पुत्र स्व. गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून को सामुदायिक भवन मोथरावाला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 163 ग्राम कीमती करीब 54 लाख रुपए की अवैध स्मैक एवं 63490 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था।

अभियुक्त पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है। अभियुक्त इस ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को बेचता है। पूर्व में कोतवाली देहरादून से NDPS एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो इसके द्वारा बताया गया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है तथा जो रकम उससे बरामद हुई है ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1- आशीष सिंघल पुत्र स्वर्गीय गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून

बरामदगी का विवरण

1– 163 ग्राम अवैध स्मैक
2– 63,490 रूपये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर’ द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*

एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202, 9412029536

ANTF (STF) TEAM & Thana Nehru colony police teem

1. Ins.विपिन बहुगुणा
2. Si. प्रवीण पुंडीर
3. Lsi भावना कर्णवाल
4. HC मनमोहन
5. HC देवेन्द्र ममगाईं
6. HC बृजमोहन
7. C दीपक चंदोला
8. C दीपक नेगी
9. C रामचंद्र सिंह
10. C अमीर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 8 महीने के बच्चे को पटक-पटक कर पिता पंकज ने मार डाला

बिहार के छपरा में दरिंदा निकला पिता, 8 महीने के बेटे को पटक-पटक कर मार डाला…फिर गड्ढे में दफनाया शव Child’s body exhumed, father held in Saran | Bihar बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने आठ माह के पुत्र की हत्या कर दी […]
Child's body exhumed, father held in Saran | Bihar

You May Like