दून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की बस जलकर हुई राख

newsadmin
  • लच्छीवाला टोलप्लाजा के पास बस में आग लगने से मचा हडकंप
  • चालक की तत्परता और होशियारी से बच पाई  37  यात्रियों की जान

डोईवाला।  दून से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोलप्लाजा के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में करीब 37 सवारियां बैठी थीं। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि अमरोहा डिपो की बस देहरादून से बरेली जाने के लिए रवाना हुई थी। लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। जिसके बाद आनन-फानन सभी सवारियां नीचे उतर गई। इससे पहले कुछ समझ आता बस धू धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा सका। हालांकि सवारियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी सवारियां यही खड़ी अब अगली बस का इंतजार कर रहे हैं। बरेली जा रहे बस में सवार विजय ने बताया कि आग लगने से बाद से बहुत घबराया हुआ है। मेरे से मेरा परिवार है, लेकिन बस चालक ने समझदारी दिखाई। धुआं उठता देख चालक ने तुरंत बस रोकी और सवारियों को सुरक्षित उतारा। पुलिस ने बताया कि इंजन में धुआं उठता देख बस रोक दी गई। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक ने जब टोल पर बस रोकी तो धुआं दिखाई दिया। देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ भी जुट गई। अमरोहा डिपो की बस बरेली जाने के लिए बुधवार दोपहर देहरादून से रवाना हुई थी। बस में आग लगते ही ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोककर सभी यात्रियों को बस से उतारा। सूत्रों की मानें तो बस के इंजन में सबसे पहले आग लगी थी, जिसके बाद पूरी बस जल गई। हादस में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वहीं सवारियों ने अपने परिजनों को जानकारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपातकालीन सेवा 108 ने की पूरी तैयारी, होली के दौरान मुस्तैद रहेंगी एम्बुलेंस

देहरादून। प्रदेश में आगामी होली के त्यौहार और उसे हर्षोल्लास से मनाने की लोगों की तैयारियों के बीच 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के जीएम (प्राजेक्ट्स) अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को देहरादून स्थित मुख्यालय में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान  शर्मा ने अधिकारियों से त्यौहार के दौरान की […]

You May Like