ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में केमिस्ट, हार्डवेयर, स्टेशनरी, ज्वेलरी शॉप संचालकों के साथ गोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम
देहरादून। जैसा कि आप सब विदित ही है, कि वर्तमान में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान संपूर्ण राज्य में जोर शोर से चल रहा हैं, तथा इसके साथ ही जनपद देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में स्कूल, कॉलेज, एवम अन्य शिक्षण संस्थाओं में नशे को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, तथा साथ ही जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों एवम समस्त थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में अपने अपने स्तर से व्यापक रूप से जनजागृक्त अभियान चलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में आज दिनाक 12सितंबर को थानाध्यक्ष कालसी द्वारा क्षेत्र के केमिस्ट संचालकों, हार्डवेयर, संचालकों, स्टेशनरी, और ज्वैलरी शॉप संचालकों की एक सयुक्त गोष्टी का थाना परिसर में आयोजन किया गया, तथा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में अपना अपना सहयोग प्रदान करने तथा अपने अपने क्षेत्र से ड्रग्स का उन्मूलन करने हेतु उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त निर्देशों को भली भांति अवगत कराया गया, साथ ही सभी आगंतुकों द्वारा नशे के विरुद्ध शपथ को अंगीकृत कराया गया, जिसपर जनपद पुलिस के इस प्रयास की सभी आगंतुकों द्वारा प्रशंसा की गई है, तथा उक्त अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने हेतु सभी ने आश्वस्त किया है।
इस प्रकार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के संबंध में लगातार जागरूकता अभियान एवम इस अभियान में आम नागरिकों, अन्य सामाजिक संस्थाओं, एन जी ओ, गणमान्य व्यक्तियों, स्कूल कॉलेज के छात्रों, एवम अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को लगातार जोड़ा जा रहा हैं। इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।