गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी

newsadmin

नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार को लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने वाला स्थान) पर भीषण आग लग गयी। यह आग इतनी भीषण थी कि इस से निकला धुंआ आनंद विहार से लेकर इंदिरापुरम तक फैल गया। जानकारी के मुताबिक के यहां आ गए आज दोपहर 2ः30 बजे लगी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश तेज कर दी गई। यह आग काफी भीषण थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए नौ दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। विभाग के मुताबिक, गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को अपराह्न 2.30 बजे मिली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और अभी इसमें कुछ और घंटे लग सकते हैं। गर्ग ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को इस घटना के संबंध में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के बादडीपीसीसी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 2 घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह चंबा-जोट रोड पर कार दुर्घटना का शिकार हो गई। […]

You May Like