- मेंटोर ग्रुप ने मनाया अपना 11 वां स्थापना दिवस
देहरादून। मेंटोर ग्रुप अपना 11वां स्थापना दिवस प्रेमनगर देहरादून में भव्य कार्यक्रम कर मनाया । इस अवसर पर प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तराखंड मुख्य अतिथि दिनेश सेमवाल द्वारा कम्पनी के द्वारा किये जा रहे जल व उर्जा संरक्षण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कम्पनी को सोलिड वेस्ट के क्षेत्र मे भी कार्य करना चाहिये ताकि उत्तराखंड में कूड़े के पहाड़ ना बने तथा प्रकृति की रक्षा करें से अवगत कराया साथ ही कम्पनी के डायरेक्टर राजेन्द्र चमोली ने मेंटोर के 6 सिद्धांतों की व्याख्या की तथा कर्मचारियों को पर्यावरण की रक्षा की शपथ दिलाई। मेंटोर ग्रुप की स्थापना राजेंद्र चमोली ने सन 2011 में अपने 2 साथियों के साथ की थी। जो आज लगभग 200 कर्मठ व ईमानदार स्थानीय युवाओं के साथ सीवेज ट्रीटमेंट , औद्योगिक वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट , सोलर वाटर , सोलर पावर ,व पम्पिंग के क्षेत्रों में , सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों शिक्षण, स्थानों , औद्योगिक स्थानों , अस्पतालों व होटल आदि में अपने सर्वश्रेष्ट उत्पाद व सेवाएं निरंतर प्रदान करता आ रहा है। मेंटोर ग्रुप आज रोजगार के साथ साथ स्थानीय युवाओं के कौशल विकास का कार्य भी कर रहा है तथा स्थानीय आई.टी.आई. के छात्रों को भी प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध करा रहा है। मेंटोर ग्रुप उत्तराखंड ही नहीं दिल्ली,चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम , असम ,जम्मू और कश्मीर, लद्दाख में भी अपना नाम व काम कर रहा है।