कोरोना संक्रमण ने ली 18 मरीजों की जान

newsadmin

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को 2,628 नए मामले सामने आए हैं तथा 18 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,525 हो गई है। नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 44 हजार 820 तक पहुंच गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 443 की बढ़ोतरी होने से अब इनकी संख्या 15,414 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख चार हजार 881 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है, वहीं सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 358 बढ़कर 4,313 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 376 बढ़कर 64,78,328 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 13 बढ़कर 69,643 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीआईटी की पूर्व छात्रा अवंतिका को 1.25 करोड़ के वार्षिक पैकेज

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा अवंतिका ने 1.25 करोड़ के वार्षिक पैकेज के लिए अमेज़ॅन के साथ नौकरी हासिल करने के बाद एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यह विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में उल्लेखनीय है जो अपने छात्रों के बीच इस तरह की सोच को प्रेरित करता है। अवंतिका […]

You May Like