नाले से वार्ड वासियों को जलभराव से मुक्ति के साथ ही मिलेगी राहत : मेयर गौरव गोयल

newsadmin

 

नाले से वार्ड वासियों को जलभराव से मुक्ति के साथ ही मिलेगी राहत : मेयर गौरव गोयल

(इमरान देशभक्त)
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने निगम क्षेत्र अंतर्गत मतलबपुर वार्ड में बने लाखों की लागत से नाले के निरीक्षण अवसर पर कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में एक बड़े नाले की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।लाखों रुपए की लागत से बने इस नाले से वार्ड वासियों को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रवासियों को भी इसका फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस नाले के निर्माण से पूर्व जहां के लोगों को जलभराव तथा जमा गंदे पानी के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,अब नाला निर्माण से यहां के वार्डवासियों को राहत मिली है।

पार्षद मनोज कुमार ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबे बने इस नाले निर्माण में पैंतालीस लाख रुपए की लागत आई है और यह कार्य मेयर,निगम अधिकारियों तथा उनके प्रयास से ही संभव हो पाया है तथा उनका आगे भी प्रयास रहेगा कि उनके वार्ड में बेहतर सड़कें,सफाई व्यवस्था एवं नालियों का निर्माण कार्य भी बेहतर तरीके से पूरा किया जाए।इस अवसर पर निगम के जेई गुरुदयाल सिंह,प्रेम लाल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं जोशीमठ आपदा प्रभावित

सीएम धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं जोशीमठ आपदा प्रभावित   देहरादून। जोशीमठ आपदा प्रभावित इस समय राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रभावितों के रहने-खाने से लेकर शीत से बचाने हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए […]

You May Like