उत्तरकाशी शहर कोतवाल ने किया राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये गांवों का स्थलीय निरीक्षण

newsadmin

उत्तरकाशी शहर कोतवाल ने किया राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये गांवों का स्थलीय निरीक्षण

देहरादुन। आमजन एवं छात्र/छात्राओं से मिलकर नशा,यातायात और कानून व्यवस्था को लेकर की चर्चा-परिचर्चा।
अर्पण यदुवंशी, एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये गांवों का स्थलीय दौरा कर आमजन से रुबरु हो रही है। आज
शहर कोतवाल दिनेश कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ रेगुलर पुलिस में सम्मलित गांव थाती, इड, पटुड़ी, कलिगांव,रतलधार एवं चौकी धौंतरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। चौकी धौंतरी पर आमजन के द्वारा पुलिस का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया,प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी से क्षेत्र मे पूर्व में घटित अपराधों की जानकारी ली गई तथा आगे किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

पुलिस के आने से क्षेत्र के लोगों मे सुरक्षा की भावना फैदा हुई, आमजन द्वारा धौंतरी क्षेत्र में जाम की समस्या से अवगत कराया गया जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक द्वारा वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को वाहनों को रोटेशन में पार्क करवाने के निर्देश दिये गये। गांवों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा रा0 प्रा0 विद्यालय थाती धनारी में छात्र/छात्राओं से मिलकर उन्हें साइबर पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया, नशे के दुष्प्रभाव एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप* के सम्बन्ध में जागरुक किया गया साथ ही डायल-112 एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की भी जानकारी दी गई तथा उन्हें चॉकलेट वितरित किये गए।

उनके द्वारा ग्राम प्रधान, उप प्रधान एवं महिला मंगल दल के सदस्यों एवं अन्य ग्रामीणों से मिलकर नशे के रोकथाम पर जानकारी दी गई तथा अवैध नशे का कारोबार कर युवा पीढ़ी को नशे की गर्त मे दखेलने वालों की सूचना पुलिस को देने की सलाह दी गई।
इस दौरान उनके द्वारा छात्र/छात्राओं एवं आमजन को जागरुकता पम्पलेट भी वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौ लाख लोगों को मिला टेलीमेडिसिन सेवा का लाभः डॉ0 धन सिंह रावत

नौ लाख लोगों को मिला टेलीमेडिसिन सेवा का लाभः डॉ0 धन सिंह रावत   देहरादून। उत्तराखंड का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। सूबे में केन्द्र व राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत कर आम लोगों की सेहत का […]

You May Like