एसएसपी की अपराधियों पर नकेल, रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा

newsadmin

एसएसपी की अपराधियों पर नकेल,
रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा

 

देहरादून। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को समय प्रातः 05.00 बजे वादी रविन्द्र सिह मान निवासी 38 मान निवास श्री रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया की उनकी बस संख्या यू0के0-08-पीए-1125, जो की रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन रायवाला पर रात्रि 10.04 बजे खडी की गयी थी, को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।

तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0स0 213/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया तथा चोरी किये गये वाहन की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसओजी देहात एव रायवाला पुलिस की टीमें गठित की गयी।
गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल व देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 1000 से 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक करते हुए व मुखबिर की सूचना पर घटना के 24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर सहसपुर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनोद कुमार को समय दोपहर लगभग: 02ः30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में चोरी की गयी बस संख्या यू0के0-08-पीए-1125 को बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा ड्राइवरी का कार्य करता है। दिनांक: 24-09-23 की रात को हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया तथा पुलिस से बचने के लिये मैं उक्त बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के उद्देश्य से ले जा रहा था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में आयुष्मान भवः अभियान के नोडल अधिकारी तैनात, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी किये आदेश

उत्तराखंड में आयुष्मान भवः अभियान के नोडल अधिकारी तैनात, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी किये आदेश देहरादून। आयुष्मान भवः अभियान की ग्रांउड जीरो पर प्रगति जानने के लिए उत्तराखंड में नोडल अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार खुद अल्मोड़ा जनपद […]

You May Like