नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वैलरी शोरूम में लूट की वारदात को दिया अंजाम

newsadmin

नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वैलरी शोरूम में लूट की वारदात को दिया अंजाम

देहरादून । त्योहारी सीजन में वीवीआईपी ड्यूटी के बीच बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। कोतवाली थाना इलाके के राजपुर रोड पर बने रिलायंस ज्वेलर्स में घुसे बदमाशों ने असलहे के दम पर लाखों का सोना लूटा और फरार हो गए।

दरअसल, सेंट जोसेफ के सामने राजपुर रोड पर बदमाशों ने प्लानिंग के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया। पुलिस की अलग-अलग टीम मामले के खुलासे में जुट गई है। एक बदमाश के हाथ में हेलमेट भी था। पुलिस फिलहाल शोरूम स्टाफ से भी पूछताछ में जुट गई है। घटना सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है।

बदमाशों ने कितना सामान लूटा है, इसका आकलन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लूट के बाद बदमाशों ने सारा सामान अपने साथ लाई कार में शोरूम के स्टाफ से रखवाया भी है। बदमाश पूरा शो रूम खाली कर ले गए हैं। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि दून पुलिस ने घटना को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है। जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दून पुलिस को बिहार के गैंग का मिला इनपुट

 

देहरादून। राजपुर रोड स्थित रिलायन्स के ज्वैलरी शो-रूम में हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है,

जिसमें क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस, सीसीटीवी व घटना के सम्बन्ध में जानकारी व संधिक्तो से पूछताछ हेतु अलग-अलग 04 टीमों का गठन किया गया।

जिनके द्वारा पूर्व में घटित इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए प्रकाश में आये गैंगो की अध्यतन स्थिती की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी करने पर उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल तथा दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में इस प्रकार की घटनाएं होना प्रकाश में आया है।

शुरूवाती जांच में घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसमें बिहार से सम्बन्धित गैंग का उक्त घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आ रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर के साथ मिलकर गठित पुलिस टीमों के कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतुलित विकास और कानून व्यवस्था पर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस: चौहान

संतुलित विकास और कानून व्यवस्था पर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस: चौहान   देहरादून । भाजपा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश मे कानून व्यवस्था और संतुलित विकास को लेकर अफ़वाह का असफल वातावरण बनाने की फिराक मे है, लेकिन वह सरासर मिथ्या आरोप गढ़ रही है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी […]

You May Like