संवेदनशील मतदेय स्थलों का पुलिस ने किया स्थलीय निरीक्षण, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं शत्-प्रतिशत चुनाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरुक

newsadmin

संवेदनशील मतदेय स्थलों का पुलिस ने किया स्थलीय निरीक्षण, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं शत्-प्रतिशत चुनाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरुक

उत्तरकाशी। जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्बाध एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस तैयारियों में जुटी है, एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को संवेदनशील मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण करने, शस्त्रलाइसेंस धारकों के शत्-प्रतिशत सत्यापन करने, निरोधात्मक कार्यवाही करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं।

जिसके क्रम में चुनाव के नोडल अधिकारी सी0ओ0 उत्तरकाशी श्री प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व मे धरासू पुलिस टीम द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बगोड़ी, पुजारगांव, दिचली, जगडगांव,जोगत सहित 10 संवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से शत्-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरुक भी किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव से सम्बन्धित भ्रामकता न फैलाने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देहरादून। मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर लगी एक गोली, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लगी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार स्कॉर्पियो वाहन भी किया गया बरामद अभियुक्तों के […]

You May Like