SP उत्तरकाशी द्वारा किया गंगोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण

newsadmin

SP उत्तरकाशी द्वारा किया गंगोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण

 

उत्तरकाशी। श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ व ट्रैफिक दबाव को देखते हुये बेहतर यात्रा प्रबंधन, सुचारू यातायात व्यवस्था व आगामी मानसून सीजन के दौरान यात्रा की ठोस रणनीति तैयार करने के पारिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा रूट का निरीक्षण किया गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा रूट एवं रूट पर नियुक्त ड्यूटियों का निरीक्षण कर रूट, यातायात, सुरक्षा व पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके द्वारा भूस्खलन/लैंडस्लाईडिंग प्रभावित क्षेत्रों हेलगूगाड़, स्वारी गाड, गंगनानी, डबरानी आदि का धरातलीय निरीक्षण कर वहां पर आगे की ठोस कार्ययोजना बनाने की रणनीति तैयार की गई, संकरे तथा संवेदनशील स्थानों पर गेट सिस्टम का प्रभावी तरीके से संचालन करने तथा दूरसंचार/पुलिस कम्युनिकेशन व्यवस्था को और अधिकारी प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये।

इस दौरान उनके द्वारा यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं से मिलकर यात्रा के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा उनके यात्रा अनुभव को जाना गया।
SP उत्तरकाशी द्वारा द्वारा यात्रा मार्ग पर दिन–रात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की हौसलाफजाई करते हुये सभी को मिष्ठान वितरित करवाया गया। सभी अधिकारी कर्मचारियों को सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए गए। यात्रा रूट पर नियुक्त पुलिस जवानों को यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के साथ मृदु व्यवहार करते हुए उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशांत कुमार, निरिक्षके LIU बृजमोहन गुसाईं सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड सीएम ने चार धाम यात्रा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा वनाग्नि रोकथाम प्रबंधन की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा वनाग्नि रोकथाम प्रबंधन की समीक्षा   देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सांय सचिवालय में प्रदेश में संचालित चार धाम यात्रा, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं के साथ ही वनाग्नि की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रबंधन की […]

You May Like