यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही

newsadmin

 

देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर शहर के सभी तिराहों/चौराहा पर पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न फ्री रखे जाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने के साथ-साथ गलत दिशा में वाहन चलाने / जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा आज दिनांक 01/10/2024 को यातायात नियमों का उलंघन करने वाहनों के विरुद्ध निम्न चालानी कार्यवाही की गई।

1- Stop line / जेबरा क्रॉसिंग का उलंघन- 72 चालान
2- गलत दिशा में वाहन चलाना – 96 चालान
3- लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों पर कार्यवाही -68 चालान
4- तीन सवारी – 53 चालान
5- रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाना – 16 चालान
6- No पार्किंग – 42 चालान
5- अन्य – 180 चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी की अहम जिम्मेदारी हैः डीएम

  ऐतिहासिक स्थलों एवं सांस्कृतिक धरोहर तथा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी की अहम जिम्मेदारी हैः डीएम देहरादून। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऐतिहासिक महत्वपूर्ण विरासत स्थल पर बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, पर्यावरण विशेषज्ञों और विरासत विशेषज्ञों सहित युवाओं के बीच जन संवाद के माध्यम से […]

You May Like