26 जनवरी से उत्तराखंड में लागू हो जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

newsadmin

Uttarakhand All Set To Implement Uniform Civil Code On January 26
Uttarakhand All Set To Implement Uniform Civil Code On January 26

उत्तराखंड कैबिनेट ने आज यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी है, सीएम धामी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

Uttarakhand All Set To Implement Uniform Civil Code On January 26

उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी लागू करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. इसके तहत हाल ही में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए तैयार की गई नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने के बाद सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. लिहाजा, संभावना जताई जा रही है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में यूसीसी नियमावली में संसोधन को मंजूरी: दरअसल, नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने को लेकर शासन स्तर से गठित विशेषज्ञ समिति ने नियमावली को परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेज था. ऐसे में विधाई विभाग के परीक्षण के बाद 20 जनवरी यानी आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई और यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी गई है. वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके चलते उत्तराखंड शासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मंत्रिमंडल की बैठक करने की अनुमति मांगी थी.

26 जनवरी को उत्तराखंड में लागू हो सकता है यूसीसी: लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद धामी मंत्रिमंडल की बैठक, सोमवार को सचिवालय में आहूत की गई. मंत्रिमंडल की इस बैठक में महत्वपूर्ण बिंदु यूनिफॉर्म सिविल कोड नियमावली को मंजूरी देना ही था. लिहाजा करीब आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली को मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि उत्तराखंड में 26 जनवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

J&K में रहस्यमयी मौतें, राजौरी के सुदूर गांव में बावड़ी के पास आवाजाही बंद, अब तक 17 की मौत

अतिरिक्त उपायुक्त (कोटरांका उपखंड) दिल मीर ने राजौरी जिले के बधाल गांव में बावड़ी की घेराबंदी करने और वहां चौबीस घंटे दो से तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का आदेश दिया है। J&K village sees 17 mysterious deaths, central team in Rajouri today जम्मू-कश्मीर के एक सुदूर गांव में तीन […]
J&K village sees 17 mysterious deaths, central team in Rajouri today

You May Like