
डीआईजी ने कहा कि पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि चीफ इंजीनियर की किसी से कोई निजी रंजिश तो नहीं थी। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ठेके को लेकर तो हत्या नहीं की गई।
Prayagraj, UP | SN Mishra, an officer from the Indian Defence Services shot dead at his residence
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के चीफ सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने घर के कमरे में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, किसी ने खिड़की खटखटाई और जैसे ही मिश्रा ने खिड़की खोली अपराधी ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गया। बमरौली के एयरफोर्स कॉलोनी में चीफ इंजीनियर की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को भोर में भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने घर पर कमरे में सो रहे थे, तभी किसी ने खिड़की खटखटाई। जैसे ही मिश्रा ने खिड़की खोली तो अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी और वह घायल हो गए। फौरन उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है। गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के अन्य लोग जाग गए। बाहर आकर देखा तो एसएन मिश्रा लहूलुहान पड़े थे। घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसएन मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रयागराज के डीआईजी अजय पाल ने बताया कि बमरौली एयरफोर्स का हाई सिक्योरिटी इलाका है। यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों का पहरा रहता है। चीफ इंजीनियर का घर सेंट्रल एयर कमांड के नार्थ जोन में आता है। ऐसे में हमलावर कॉलोनी की बाउंड्री पार कर उनके घर तक कैसे पहुंचे इसकी जांच हो रही है। सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
डीआईजी ने कहा कि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि चीफ इंजीनियर की किसी से कोई निजी रंजिश तो नहीं थी। साथ ही इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ठेके को लेकर तो हत्या नहीं की गई। डीआईजी ने बताया कि एसएन मिश्रा ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसर थे। यह एयरफोर्स में बड़ा और अहम पद होता है। ऐसे में उनकी हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।