
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बताया कि Official Secrets Act के तहत गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Two (Plaak sher & Suraj) held in Amritsar on charge of spying for ISI
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अमृतसर से दो संदिग्धों पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह को गिरफ्तार किया है, जिन पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है. जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों ने भारत की सैन्य छावनियों, एयरबेस और अन्य रणनीतिक स्थानों की तस्वीरें और जानकारियां दुश्मन देश तक पहुंचाईं. ये सारी सूचनाएं जेल में बंद गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के नेटवर्क के जरिए ISI को भेजी जा रही थीं.
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस देश की सुरक्षा से समझौता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं. यह एक निर्णायक कार्रवाई है और जांच जारी है. आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
इस खुलासे से पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है और खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पंजाब पुलिस की इस कामयाबी को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.