सलमान खान के सेट पर हंगामा करने, लॉरेंस की हूल देने वाला सतीश वर्मा निकला एक जूनियर आर्टिस्ट: पुलिस

newsadmin
'Bishnoi Ko Bheju Kya?': Man Enters Salman Khan's Shooting Set In Mumbai's Dadar, Threatens Him Using Lawrence's Name Is A Junior Artist
Salman Khan

पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट का काम करता है। वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा, ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके।

‘Bishnoi Ko Bheju Kya?’: Man Enters Salman Khan’s Shooting Set In Mumbai’s Dadar, Threatens Him Using Lawrence’s Name Is A Junior Artist

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सेट पर हंगामा मचाने वाले संदिग्ध का नाम सतीश वर्मा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है। 4 दिसंबर को शूटिंग स्थल पर अचानक एक शख्स घुस आया था जब उसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, तो धमकी भरे लहजे में कहा था कि लॉरेंस को बुलाऊं क्या? जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वो अभी पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे इस मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। लेकिन, पूछताछ में कोई भी संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है।

पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट का काम करता है। वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा, ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके। लेकिन, सेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। इस पूरे वाकये के दौरान सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे। इस घटना की पुलिस गंभीरतापूर्वक विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है। इससे पहले, मुंबई पुलिस ने 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज प्रसिद्धि पाने के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था, बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी। इस संदेश में “मैं सिकंदर हूं” के गीतकार का ज़िक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय किसान युनियन (भानू) से सहारनपुर मंडल के मंडल उपाध्यक्ष बने कमल बंसल:- शामली

भारतीय किसान युनियन (भानू) से सहारनपुर मंडल के मंडल उपाध्यक्ष बने कमल बंसल शामली शामली। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह की सहमति से भाकियू भानू के प्रदेश महासचिव, मंडल अध्यक्ष सहारनपुर श्री हरीश भूषण जी ने, हर क्षेत्र में अपने कार्यशैली से अद्भुत मेहनत […]

You May Like