
भारत के पड़ोस में चीन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर भागे. अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit China
भारत के पड़ोस में एक बार फिर धरती कांपी है. इस बार भूकंप ने चीन को डराया है. जी हां, चीन में अभी सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. अभी तक इस भूकंप से नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप के झटके से चीन के लोग डर गए और घर से बाहर भागने लगे.
सुर्खियां
चीन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया.
लोग डरकर घरों से बाहर भागे.
नुकसान की कोई खबर नहीं है.
दरअसल, चीन में आज सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. यह भूकंप युन्नान प्रांत के निकटवर्ती क्षेत्र में आया. भूकंप की तीव्रता बहुत जोरदार नहीं थी, जिस वजह से जान-माल के कम ही नुकसान होने की संभावना है.
चीन में भागने लगे लोग
क्योंकि इस भूकंप की गहराई कम थी, इसलिए इसके झटके लोगों ने अच्छे से महसूस किए. चीन में कई लोगों की नींद भी भूकंप के कारण ही खुली. उन्हें लगा जैसे कोई बड़ी तबाही आ गई. चीनी लोग घरों से बाहर भागने लगे. यहां बताना जरूरी है कि चीन के युन्नान प्रांत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
अफगानिस्तान में भी भूकंप
इससे पहले आधी रात को अफगानिस्तान में भूकंप आया था. अफगानिस्तान में शुक्रवार की रात 1 बजे फिर से भूकंप आया. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. अभी तक किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है. अफगानिस्तान का भूकंप 120 किलोमीटर की गहराई पर था.