उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में Special Mention प्राप्त,अभिनव कुमार ने कही ये बात

newsadmin

उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में Special Mention प्राप्त,अभिनव कुमार ने कही ये बात

देहरादून।उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
इस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म सूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है । फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं । ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की एक फर्जी जिला परियोजना अधिकारी को पुलिस ने धर दबोचा

चम्पावत। उत्तराखंड में फर्जीवाड़े के नाम पर पुरूष ही नहीं महिलाएं भी चार कदम आगे हैं कुछ वर्ष पहले लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी में एक फर्जी महिला अधिकारी का मामला खूब सुर्खियों में रहा था जिसको लेकर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक इसकी गूंज सुनाई ताजा मामला उत्तराखंड के चंपावत […]

You May Like