विश्व मैत्री दिवस पर साधु सेवा समिति पंचपुरी हरिद्वार द्वारा क्षमावाणी महापर्व का आयोजन

newsadmin

 

हरिद्वार। विश्व मैत्री दिवस पर साधु सेवा समिति पंचपुरी हरिद्वार द्वारा क्षमावाणी महापर्व का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान ज्ञात-अज्ञात अथवा भूलवश हुई गलती की क्षमा भी मांगी गयी। साथ ही अन्य को ही क्षमा दी गयी।

रविवार को ज्वालापुर हरिद्वार के एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर परम पूजनीय रत्नाकर आचार्य 108 श्री विबुद्ध सागर जी महाराज के पाद प्रक्षालन कर किया। इसके बाद ब्रम्हचारिणी आभा दीदी कि चरण स्पर्श किये गए।

इस मौके पर आचार्य 108 श्री विबुद्ध सागर जी महाराज जी ने क्षमा का वास्तविक अर्थ बताया। उन्होंने कहा कि जहाँ मान अभिमान का क्षय नाश हो जाता है, वहीं सच्ची क्षमा प्रकट होती है। क्षमा माँगते समय छोटा और बड़ा, अमीर और गरीब नहीं देखा जाता, अपनों को पहिचान पहिचान कर क्षमा नहीं मांगी जाती, जिनसे संबंध पहले से ही मधुर उनसे क्षमा नहीं मांगी जाती। क्षमा तो उससे मांगी जाती है जिनसे आपके संबंध बिगड गये हों, फिर वह छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब अभिमान को त्यागकर, विनय भाव से उसी से क्षमायाचना की जाती है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि विश्व मैत्री दिवस पर आयोजित क्षमावाणी पर्व आपस में मित्रतापूर्ण व्यवहार को अपनाने की सीख देता है। यह पर्व हमें सीखाता है कि वाणी में ही नहीं प्राणी में भी क्षमा आनी चाहिए। सभी प्राणियों के प्रति मित्रता का भाव आना ही इस पर्व का प्रयोजन है। संसार में रहने वाले समस्त चराचर प्राणियों के प्रति क्षमा का भाव धारण करना और उन्हें अपनत्व आत्मीयता प्रदान करना अपने हृदय शुद्धि की पराकाष्ठा है।

डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि जिन्हें हम अपना कहते जब उन्हीं से संबंध बिगड़ जाते है तो घर में, मन में उथल-पुथल मच जाती है, एक-दूसरे के दुश्मन हो जाते है, आपस में बैर बंध जाता है। कहा कि ऐसे क्रोध बैर और कनुष्ता, दुश्मनी, कटुता के परिणामों को धोने के पर्व को ही क्षमा वाणी पर्व कहा जाता है।

डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि क्षमा केवल मैसेज की या मात्र वाणी की नहीं होनी चाहिए। क्षमा हदय से निकलना चाहिए। क्षमा मांगते समय जो अपने से बड़े हो तो चल कर क्षमा याचना करना चाहिये और यदि कोई छोटे हों तो सीने से लगाकर उनका सम्मान रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में केमिस्ट, हार्डवेयर, स्टेशनरी, ज्वेलरी शॉप संचालकों के साथ गोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में केमिस्ट, हार्डवेयर, स्टेशनरी, ज्वेलरी शॉप संचालकों के साथ गोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून। जैसा कि आप सब विदित ही है, कि वर्तमान में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान संपूर्ण राज्य में जोर शोर से चल रहा हैं, तथा इसके साथ ही जनपद देहरादून में वरिष्ठ […]

You May Like