नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

newsadmin

नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून । मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने की परिकल्पना को पूरा करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दलीप सिंह कुवंर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं सरिता डोभाल श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर तथा नीरज सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में उचित दिशा/निर्देश देकर थाना कोतवाली नगर स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है, गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में नशे के तस्करों के विरूद्ध लगातार व्यापक सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 13-07-2023 को देर सांय सेंट थॉमस वाली गली नियर दून चौक पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोका गया तो वो पुलिस को देख कर घबरा गया, तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर अभियुक्त अभियुक्त मोहम्मद उबैद पुत्र चांद मोहम्मद निवासी 38 गांधी रोड नया नगर नियर इनामुल्लाह बिल्डिंग थाना कोतवाली नगर देहरादून को अवैध स्मैक बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- मोहम्मद उबेद पुत्र चांद मोहम्मद निवासी 38 गांधी रोड नया नगर नियर इनामुल्लाह बिल्डिंग थाना कोतवाली नगर देहरादून 22 वर्ष

बरामदगी :- 06 ग्राम अवैध स्मैक

आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0- 402/18 धारा
323/504/506
02- मु0अ0सं0- 541/18 धारा -379/411
03- मु0अ0सं0 -14/20 धारा- 25/4 arms act
04- मु0अ0सं0 373/2019 धारा- 379/411 ipc
05- मु0अ0सं0- 417/21 धारा- 323/504/506 ipc
06- मु0अ0सं0- 386/22 धारा- 380/411 ipc

पुलिस टीम
01- उ0नि0आशीष सिंह रावत
02- कांस्टेबल धीरेंद्र पतियाल
03- कांस्टेबल जोगेंदर
04- कांस्टेबल लोकेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पौधारोपण करना अच्छी बात, परंतु इन्हें बड़ा वृक्ष बनाना भी जारी : नगर आयुक्त

पौधारोपण करना अच्छी बात, परंतु इन्हें बड़ा वृक्ष बनाना भी जारी : नगर आयुक्त   देहरादून। उत्तराखंड लोक संस्कृति के पर्व हरेला के अवसर पर नगर निगम परिसर में नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल ,नगर निगम के अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक […]

You May Like